आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा उत्तर मंडल कि कार्यसमीति बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मीनाथ नाग

कोंडागांव अटल सदन में भाजपा कोंडागांव जिले कि उत्तर मंडल कि बैठक जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा मंडल के प्रभारी जितेन्द्र सुराना मंडल अध्यक्ष मीनू कोर्राम कि उपस्तिथि में मंडल कार्यसमिति कि बैठक आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रखी गईं
दीपेश अरोरा जी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमने आप सभी
कार्यकर्ता कि मेहनत से जीत मिली और अब आगामी चुनाव आप लोगों का हैं आप सभी कार्यकर्ता अभी से जूट जाएं और सभी मतदान केंद्र में मां के नाम से पेड़ लगाएं l

जितेन्द्र सुराना ने कहा कि भाजपा कि सरकार राज्य और केंद्र में आप सभी कार्यकर्ता कि मेहनत से बनी हैं इसलिए अब आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं का है अभी से तैयारी में लग जाए क्योंकि सभी पंचायत में भी हमारी सरकार बने जिससे विकास भी तिगुनी हो सके l
इस बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र पांडे, खेम नेताम, दिलीप दिवान, महेंद्र नेताम, रैमल दिवान, हरी देवांगन, रामलाल सलाम, प्रकाश तिवारी, रामचन्द नेताम, चंदर पोयम, बिहारी दास, कनेस्वर पांडे, सुकली बाई, मनहर, हीरा नेताम, बैजू नेताम, मया राम, पुनि दास, महेंद्रा पांडे, लक्ष्मी नाथ, घेणवा मंडावी , रूपसिंह नेताम उपस्थित थे l,

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool