लक्ष्मीनाथ नाग
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26
गम्हरी उपार्जन केन्द्र अव्वल — बहीगांव दूसरे स्थान पर
कोण्डागांव। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में धान उपार्जन का कार्य तेजी से और व्यवस्थित तरीके से जारी है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए उपार्जन केन्द्रों में टोकन व्यवस्था, धान तौल, बोरा उपलब्धता एवं भुगतान प्रणाली सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 4,55,554 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। गुरुवार की स्थिति अनुसार सबसे अधिक धान खरीदी उपार्जन केन्द्र गम्हरी में 16,891.60 क्विंटल हुई है। इसके बाद बहीगांव में 16,767.20 क्विंटल, अरण्डी में 13,602.80 क्विंटल, विश्रामपुरी में 13,328 क्विंटल तथा फरसगांव में 12,913.60 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू एवं पारदर्शी है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निरंतर निरीक्षण व मॉनिटरिंग की जा रही है।









