कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर फोकस — पुलिस अधीक्षक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मीनाथ नाग

कोण्डागांव ने ली विशेष क्राइम मीटिंग
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे एवं विजिबल पुलिसिंग को मिलेगी गति
कोण्डागांव जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में विशेष क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चन्द्रा (भापुसे) ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल, राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष के अंतिम माह में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेषकर महिला एवं बाल सुरक्षा, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण, गुमशुदगी मामलों पर तेजी से कार्यवाही करने, मर्ग प्रकरणों को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
अन्य राज्यों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठन तथा शिकायत प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के आदेश भी दिए गए। उन्होंने थानों में आने वाले फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी।

यातायात प्रबंधन और साइबर सुरक्षा पर जोर

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात मार्गों के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर संकेतक एवं ब्लिंकर्स लगाने, नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष साइबर सेल द्वारा जागरूकता अभियान एवं हेल्पडेस्क स्थापित करने की बात कही गई।

महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

महिला सुरक्षा को लेकर लंबित मामलों का त्वरित निराकरण, क्षतिपूर्ति प्रकरणों पर विशेष ध्यान, थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।

असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई

अपराध नियंत्रण के लिए विजिबल पुलिसिंग, संध्या एवं रात्रि गश्त, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने, गुंडा-बदमाश सूची अपडेट करने, नशे के अवैध कारोबार पर छापेमारी और सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रा ने कहा कि
“कानून-व्यवस्था में उत्कृष्टता और अपराध नियंत्रण जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai