जिला कोण्डागांव पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मीनाथ नाग

थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक, जिला कोण्डागांव द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़े पैमाने पर अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कुल 19 अधिकारियों/कर्मचारियों को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से नई पदस्थापना हेतु निर्देशित किया गया है। यह आदेश पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा दिनांक 04 दिसंबर 2025 को जारी किया गया।

मुख्य परिवर्तन इस प्रकार हैं—

निरीक्षक सुशील पटेल — थाना प्रभारी धनौरा से स्थानांतरित होकर प्रभारी डीआरजी

निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान — थाना प्रभारी केशकाल से स्थानांतरित होकर थाना प्रभारी माकड़ी

निरीक्षक विकास बघेल — थाना प्रभारी माकड़ी से स्थानांतरित होकर थाना प्रभारी केशकाल

निरीक्षक रविशंकर ध्रुव — रक्षित केन्द्र से प्रभारी नक्सल सेल

निरीक्षक भुवनेश्वर नाग — थाना प्रभारी बड़ेडोगर से थाना प्रभारी धनोरा

उप निरीक्षक नरेश साहू — चौकी प्रभारी बांसकोट से रक्षित केन्द्र

उप निरीक्षक तरूण माईति — रक्षित केन्द्र से चौकी प्रभारी बांसकोट

उप निरीक्षक संजय वट्टी — रक्षित केन्द्र से थाना कोण्डागांव

उप निरीक्षक अमिताभ खाण्डेकर — रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी बड़ेडोगर

उप निरीक्षक अखिलेश धीवर — थाना केशकाल से थाना कोण्डागांव

उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल — थाना कोण्डागांव से थाना फरसगांव

उप निरीक्षक राजीव गोटा — थाना फरसगांव से थाना कोण्डागांव

उप निरीक्षक गुलाब टण्डन — थाना कोण्डागांव से थाना केशकाल

उप निरीक्षक नवल सिंह कोड़ोपी — थाना कोण्डागांव से थाना फरसगांव

उप निरीक्षक हिम्मत कश्यप — थाना फरसगांव से प्रभारी अजाक

सउनि सोमेश्वर कुंवर — चौकी बांसकोट से थाना ईरागांव

सउनि पिताम्बर कठार — थाना फरसगांव से रक्षित केन्द्र

सउनि विष्णू राम नरेटी — थाना ईरागांव से रक्षित केन्द्र

सउनि अभिराम मेश्राम — रक्षित केन्द्र से थाना फरसगांव

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने एवं निर्देशों के पालन हेतु कहा गया है।
यह स्थानांतरण जिले में पुलिस कार्य प्रणाली एवं कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दृष्टि से किया गया बताया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool