लक्ष्मीनाथ नाग
घर से बाहर निकलकर ढूंढना पड़ रहा नेटवर्क, ‘डिजिटल इंडिया’ के दौर में भी ग्रामीण वंचित
विकासखंड बड़े राजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े राजपुर,टेंवसा में मोबाइल नेटवर्क की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। गांव के अधिकांश क्षेत्रों में नेटवर्क न मिलने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की बातचीत से लेकर जरूरी कामों तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोगों को घर से दूर खुले स्थानों में जाकर कहीं थोड़ा-बहुत नेटवर्क मिल पाता है।
‘डिजिटल इंडिया’ के युग में भी मूलभूत संचार सुविधा से वंचित इस क्षेत्र के लोग खुद को पीछे छूटा महसूस कर रहे हैं। कई वर्षों से समस्या बनी रहने के बावजूद संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी लगातार मौन हैं। ग्रामीणों के अनुसार शिकायतें कई बार की गईं, किंतु आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
ऑनलाइन सेवाएँ ठप, पढ़ाई–बैंकिंग काम प्रभावित
नेटवर्क न होने से शासकीय सूचनाएँ, ऑनलाइन सेवा, आधार–OTP आधारित काम, बैंकिंग कार्य, किसान–श्रमिक पोर्टल, मोबाइल पेमेंट, आय–जाति–निवास प्रमाणपत्र से जुड़े आवेदन, यहां तक कि स्कूल–कॉलेज के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों की पीड़ा
ग्रामीणों ने कहा—
“हमारा कामकाज नेटवर्क के अभाव में ठप पड़ जाता है। किसी आपात स्थिति में परिवार वालों से संपर्क तक नहीं हो पाता। इस दौर में नेटवर्क सुविधा कोई विलासिता नहीं, बल्कि हमारी बुनियादी जरूरत है। प्रशासन जल्द कदम उठाए।”
मोबाइल टावर लगाने की मांग तेज
ग्रामीणों ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और संबंधित दूरसंचार विभाग से ग्राम पंचायत टेंवसा में अविलंब मोबाइल टावर स्थापित करने की मांग उठाई है, ताकि सभी को सहज, स्थायी और सुचारू नेटवर्क सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि —
“अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो हम सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होंगे।”









