वन अधिकार पत्रों की भूमि में खड़ा किया जा रहा कांक्रीट का जंगल,सीएम के नाम सौपा ज्ञापन पत्रकार दीपक ने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मीनाथ नाग

–वन अधिकार पत्र के पेड़ों के संरक्षण व संवर्धन को लेकर सरकार बनाये कठोर कानून
कोंडागाँव – आज पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण वन अधिकार पत्र की चाहत में काटे गए व जंगल जमीन पर कब्जा होना एक बड़ा कारण है जिससे इनकार नही किया जा सकता। कुछ वास्तविक पात्र हितग्राहियों के आड़ में आज कई गुना ज्यादा लोगों ने वन भूमि पर कब्जा करने में कामयाब हो गए हैं जिसके चलते वनाधिकार पत्र की भूमि अब कई जगहों पर समतल मैदान नजर आने लगी है। उक्त मामले पर जिले के पत्रकार दीपक वैष्णव ने बस्तर में वन अधिकार पट्टा को ले कर अत्यधिक कट रहे पेड़ो के संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम कोंडागाँव के कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
आप को बता दे की बस्तर संभाग में पहले के मुकाबले मौसम में परिवर्तन होता जा रहा जिसका मुख्य कारण जंगल कटाई देखी गई है साथ ही जब से सरकार द्वारा वन अधिकार पत्र बाँटने की बात की गई है तब से जंगल में अत्यधिक पेड़ काटे गए व अब भी बदस्तुर काटे जा रहे है, जिसके लिए पत्रकार दीपक ने अत्यधिक पेड़ो की कटाई पर रोक लगाने व दे रहे वन अधिकार पट्टा के नियम में बदलाव लाने हेतु ज्ञापन सौपा है। वन अधिकार पट्टा हितग्राहियों से पट्टा देने के पूर्व खेत के बंड (मेड़) में पहले पेड़ लगाने का आग्रह किया जिसके बाद समय समय मे वन विभाग द्वारा उस पेड़ो की मॉनिटरिंग की जाए अगर उक्त जगहों पर पेड़ न मिले तो पट्टा खारिज करने का भी आग्रह किया है।


यह दुखद बात है कि शासन ने संवेदनशीलता के साथ जंगल के बसे आदिवासियों/वनवासियों को पट्टा देने का नियम बनाया ताकि वनांचल मैं सदियों व वर्षों निवास कर रहे लोग अपने काबिज संरक्षित भूमि में वन के पेड़ों के साथ अन्य फसलों को लेकर अपनी आजीविका का पालन कर सके लेकिन इसकी आड़ में अन्य लोग गलत तरीके से वनाधिकार पत्र प्राप्त कर कर जंगल का जंगल उजाड़ रहे हैं, जिसका एक बड़ा उदाहरण कोण्डागाँव जिले के नवनिर्मित बस स्टैंड से वनाधिकार पत्र की भूमि में देखा जा सकता है जहां वनाधिकार पत्र भूमि में अब केवल कंक्रीट के पक्के मकान नजर आ रहे हैं, अब सरकार को यह तय करना है कि वह वनाधिकार पत्र किस उद्देश्य से दे रही है और उसका प्रयोग हितग्राही किस उद्देश्य से कर रहा है

Leave a Comment

और पढ़ें