लक्ष्मी नाथ नाग
कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी स्थित जनपद पंचायत सभाकक्ष में विडियो कांफ्रेंस के जरिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 18/06/2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पी एम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 17 वी किस्त की तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानो को 20000 करोड़ की राशि ट्रांसफर PM किसान महोत्सव के रूप मे किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे किसान मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि चन्दन साहू , युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन सेन,घुड़व राम पांडे , वाडे राम सोरी ,मोती राम नाग एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मीना नेताम एवं समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पी एम किसान सम्मान निधि लाभार्थी 80 कृषक मौजूद थे।
कृषि विकास अधिकारी मीना नेताम ने कहा -आज पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 17वीं किस्त आज डाला गया किसानों के अकाउंट में हमारे प्रधानमंत्री द्वारा मकड़ी ब्लॉक में अभी तक 18 000 किसानों का ऑलरेडी डल चुका है। बाकी किसानों का खाता वेरिफिकेशन चल रहा है हमारे पास 25000 किसानों के अकाउंट में डलने का है। जो पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त लाभार्थी कृषक लाभ प्राप्त कर बेहद खुश है।










