विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से धनोरा क्षेत्रवासियों को मिली नवीन एम्बुलेंस की सौगात 248 ग्रामीणों को विधायक ने बांटा वन अधिकार पट्टा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मीनाथ नाग

केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आम जनता से मुखातिब हो रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को अनेकों विकासकार्यों की सौगात भी दे रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक नीलकंठ टेकाम धनोरा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने धनोरा क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर मुहर लगाते हुए नवीन एम्बुलेंस की सौगात दी है। नया एम्बुलेंस मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक को धन्यवाद भी दिया है। साथ ही विधायक के हाथों 248 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा भी बांटा गया।

इस सम्बंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में आसपास के कई गांव के ग्रामीण इलाज करवाने पहुंचते हैं। सूदूरवर्ती इलाका होने के कारण आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को मरीज लेकर आने में दिक्कतें होती थीं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने धनोरा क्षेत्रवासियों को नवीन एम्बुलेंस वाहन की सौगात दी है। अब अंदरूनी इलाकों में भी ग्रामीणों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में यह एम्बुलेंस अहम भूमिका निभाएगी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool