लक्ष्मीनाथ नाग
कोंडागांव जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में महिला नगर सैनिक की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से निःशुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है जो कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक दिया जाएगा l विदित हो कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सैनिक सेवा परिषद जिला मुख्यालय कोंडागाँव के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र कोंडागांव, फरसगांव ,बडेराजपुर और केशकाल ब्लॉक में महिला नगर सैनिक भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी कराया जा रहा था जिसमें कोंडागांव जिला के समस्त ब्लॉक से लगभग 200 से ज्यादा युवतियों ने फिजिकल परीक्षा पास कर लिया है और आगामी महीने में उनकी लिखित परीक्षा को देखते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोंडागांव के तत्वाधान में सेंट्रल लाइब्रेरी कोंडागांव में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लिखित परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव के व्याख्याता राजेश पांडे के द्वारा गणित एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव की व्याख्याता सुश्री अंशु पांडे के द्वारा तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान पढ़ाया जा रहा है जिससे कि कोंडागांव जिला की युवतियों का अधिक से अधिक संख्या मे महिला नगर सैनिक की भर्ती में चयन हो सके l इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू और जिला रोजगार कार्यालय से श्रीमती केकती बर्मन उपस्थित रहे।










