कलेक्टर ने कोंडागांव शहर में निर्माणाधीन बाइपास मार्ग का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मीनाथ नाग
गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
कोंडागांव, कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज कोंडागांव शहर के लिए निर्माणाधीन बाइपास मार्ग का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रिटेनिंग वाल निर्माण के कार्य को शुरू करने और बायपास मार्ग में बनने वाले पुल-पुलिया निर्माण के कार्य को दिसंबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कोंडागांव शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए नेशनल हाईवे 30 में नारंगी नदी के पास से नया बस स्टैण्ड तक लगभग 8.9 किलोमीटर बाईपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस बायपास मार्ग के बन जाने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और समय की भी बचत होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai