केशकाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षिका की जान चली गयी। —हेमा सिंह, जो प्रा. शा. कोटवार पारा श्यामगिरी, वि. खं. कुआकोंडा, जिला-दंतेवाड़ा में पदस्थ थी*। — *जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब शिक्षिका कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वापस लौट रही थी*।– *हेमा सिंह मूल रूप से जांजगीर चांपा की रहने वाली थी* । — *हादसे के बाद शिक्षिका परिवार में शोक की लहर है*।
*जानकारी के मुताबिक हेमा सिंह का चयन हाल ही में हुई सीधी भर्ती परीक्षा के तहत सहायक शिक्षक के रुप में हुआ था।* — *बीएड योग्यताधारी हेमा सिंह की पोस्टिंग दंतेवाड़ा के कुंआकोंडा में हुई थी*। — *दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बीएड योग्यताधारियों को सहायक शिक्षक पद के अयोग्य कर दिया था*,— *जिसकी वजह से प्रदेश के 3000 बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा था।*
— *इसी क्रम मे प्रदेश के सभी जिलों में बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनायी थी* ।- *हेमा सिंह अपने साथी शिक्षकों के साथ कलेक्टर कार्यालय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने गयी थी*। — *स्कूल का समय खत्म होने के बाद सभी शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, वहां से जब वो लौट रहे थे, तभी करीब 5.30 बजे बचेली-सुकमा रोड में “सात धार अंधा मोड़” के पास शिक्षिका हेमा सिंह की स्कूटी को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी*।
*घटना में हेमा की मौके पर ही मौत हो गयी। -तब शव को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में ले जाया गया था। –वहीं परिजनों को जांजगीर में सूचना दे दी गयी थी। –सूचना पर जांजगीर से परिजन भी दंतेवाड़ा आए । –इधर शिक्षकों ने घटना पर शोक जताया है। — कुआंकोंडा के ब्लाक अध्यक्ष ने फेडरेशन के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला ..जांजगीर के सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर को भेजा, और उन्होने सक्रियता दिखायी और परिजनों को संपर्क किया।.. जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली।–इस घटना पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोडागांव के सह संयोजक लोकेश गायकवाड-जो बिलासपुर जिले से है. और उस संभाग के विकसित जिले –जांजगीर के शिक्षिका बहन-हेमा के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा– कि हम संगठन के पदाधिकारीगणो को भविष्य मे ध्यान रखना होगा . कि किसी विकासखंड मे यदि पर्याप्त संख्या मे पुरूष साथी है.. तो हम उनके ही सहयोग से माग पत्र दे, यदि केवल यही कार्य है तो अनावश्यक रूप से मुख्यालय से दूर सुरक्षा के दृष्टि से बहनो को आमंत्रित न करे.. जो बहन दो पहिया वाहन पर चलती हो, कारण चार पहिया वाहन इस प्रकार के आकस्मिक दुर्घटना के लिए सुरक्षित है,..लोक सभा चुनाव मेशकुम्हारी रायपुर के भी एक बहन की आकस्मिक दुर्घटना मे मृत्यु स्कूटी पर हुई। अतः महिलाओ के लिए विशेष ध्यान रखना होगा । साथियो यह निर्णय कोर्ट का नही आता तो यह कार्य योजना ही नही बनती । अतः इस घटना के लिए राज्य शासन भी दोषी है।अतः भविष्य मे हम सब ध्यान रखे की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।










