कलेक्टर और एसपी ने बस दुर्घटना में घायल मरीज का लिया हाल चाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लक्ष्मी नाग
कोंडागांव, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मांझी आंठगांव के निकट हुई बस दुर्घटना में घायल मरीज से मिलने कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हाल चाल लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।
कलेक्टर ने बस दुर्घटना में घायल बहीगांव निवासी सूरज मरकाम से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने मरीज को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरसी ठाकुर को निर्देशित किया। इसके साथ ही दुर्घटना में शामिल अन्य मरीजों के उपचार के संबंध में भी जानकारी ली। डॉ ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना में शामिल 3 मरीजों को यहां उपचार के लिए लाया गया था, जिनमें दो मरीजों को उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें